टीएमसी सांसद (TMC MP) और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कल दिल्ली (Delhi) में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली (Delhi) में लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों, जिनमें कई महिला सांसद भी शामिल थीं, उनके साथ दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) ने जिस तरह का व्यवहार किया, उससे साफ है कि चुनाव आयोग (Election Commission) डरा हुआ है। उनके पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं है। अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने पूछा कि अगर आपके पास जवाब है, तो बताइए कि गुजरात (Gujarat)और बंगाल (Bengal) दोनों जगहों पर एक ही EPIC नंबर वाले मतदाता कैसे हैं। अलग-अलग मतदान केंद्रों पर एक ही नाम वाले मतदाता कैसे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) कह रहा है कि मतदाता सूची में त्रुटि है... अगर हम मान लें कि वे सही हैं, तो उसी मतदाता सूची और मतदाता सूची के आधार पर, एक साल पहले देश के प्रधानमंत्री (PM) चुने गए थे, 240 बीजेपी सांसद चुने गए थे, देश के गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और रक्षा मंत्री चुने गए थे... अगर मतदाता सूची में कोई अनियमितता है, तो पूरी लोकसभा भंग कर दीजिए... अगर आप SIR करना चाहते हैं, तो करें, लेकिन पहला कदम लोकसभा भंग करना होना चाहिए। केंद्र सरकार (Union Government) को भंग कर देना चाहिए। <br /> <br />#sir #votechoriexposed #VoteChor #parliamentsession2025 #ElectionCommissionOfIndia #indialliance #sirprotestinbihar #sirmovementparliament #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi